Logo

Table of Contents

कामपिशाच साधना रहस्य

तो यह है मंत्र इसी मंत्र का आपको रोजाना जाप करना है 51 माला और। इसके बाद अगर आप इसका दशांश हवन करते हैं तो इसकी शक्ति बहुत बढ़ जाती है। शक्ति बढ़ाना जो करना चाहे तो शक्ति बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। दशांश आप रक्त और शराब अंडे इन तीनों की सहायता से ही आप हवन करेंगे। तो चाहे आप रक्त का इस्तेमाल करें, चाहे आप अंडे और शराब का इस्तेमाल करें। इसी से आपको हवन करना है। यह कामपिशाच आसुरी सिद्धि है इसीलिए इसी प्रकार की जाती है और जहां मंत्र के आगे फट लिखा है उसके आगे स्वाहा लगाकर आपको हवन करना होता है। याद रखें। यह कोई सात्विक या राज्यसी साधना नहीं है। यह पूरी तरह तांत्रिक सिद्धि है और इसकी शक्ति बहुत तीव्र होती है। हर प्रकार के भूत आपके।

सहयोग के लिए खड़े हो जाते हैं। रोजाना ऐसे भूत प्रेत पिशाच, भूतनी, प्रेतनी इत्यादि उसे आपका संपर्क बना रहता है। इसके अलावा स्त्री भूत प्रेतनि पिशाच इत्यादि शक्तियां आपसे शारीरिक सुख प्राप्त करने भी रोजाना आते रहते हैं और जिस भी स्त्री को आप नजर भर के। मंत्र पढ़ कर देख लेंगे। वह आपके बस में हो जाती है। लेकिन याद रखें कि किसी भी सात्विक स्त्री देवी भक्त या भगवान शिव की भक्त स्त्री जो कि शुद्ध हो, पवित्र हो ऐसा उस पर प्रयोग नहीं करना चाहिए। अन्यथा पाप लगता है और आपकी शक्ति जा सकती है। अगर वह बड़ी तपस्वी स्त्री हुई तो देख भर लेंगे। आप उसे अपने वश में करके उसका शारीरिक रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन मैं जैसे कि बताया कि यह सारे कर्म पाप कर्म में माने जाते हैं, इसलिए कोई भी कार्य। किसी की भलाई के लिए कीजिए कभी भी गलत कार्य के लिए इस चीजों को इस्तेमाल नहीं करेंगे आप!

जब तक साधना चलेगी तब तक भोजन स्वयं बनाएं।

और स्वयं अकेले रहते हुए ही साधना करनी चाहिए जहां किसी का भी प्रवेश वर्जित हो जहां आप साधना करते हैं, उसी स्थान पर जाकर सो जाना चाहिए। जमीन में आपको सोना इसके लिए उपयुक्त माना जाता है। हो सके तो ऐसा साधना किसी उजाड़ जगह पर करने पर ज्यादा फायदा होता है और सर्वोत्तम है कि आप इसे श्मशान भूमि में करें। वहां पर सफलता मिलने की संभावना सबसे ज्यादा हो जाती है तो यह भी काम पिशाच साधना

गुरु ऐसा करे जो शमशानी साधना या इस तरह की चीजों  में निपुण हो। तभी आपको सफलता ज्यादा आसानी से मिल सकती है। आप सभी का दिन मंगलमय हो जय मां पराशक्ति।

Scroll to Top