Logo

Table of Contents

No headings were found on this page.

बाग़ की प्रेत आत्मा का लाइव वीडियो

गुरु जी मैंने खुद अपने मोबाइल से अपने चार दोस्तों के साथ इस वीडियो को शूट किया है और हमने जो देखा वही आज मैं आपको दिखा रहा हूं। इसमें ना तो किसी प्रकार का कोई धर्म है। ना ही कोई विशेष तरह की बेवकूफी की गई है या ना ही कोई ट्रिक दिखाई गई है। यह बिल्कुल सच्चा वीडियो है और मेरी एक तांत्रिक से लड़ाई की वजह से ही ऐसी घटना घटी तो गुरु जी मैं इस अनुभव को आपको भेज रहा हूं इसे। वीडियो क्लिप को आप अवश्य ही यूट्यूब पर प्रसारित करें और इस बात की गारंटी मैं लेता हूं कि यह पूरी तरह पहली बार आपको भेजा गया वीडियो है और यह बिल्कुल भी कहीं से भी कॉपीराइट नहीं हो सकता। किसी भी अन्य जगह की कोई सामग्री इसमें नहीं बताई गई है तो गुरु जी मैं अब अपने अनुभव पर आता हूं। गुरु जी आज से लगभग 1 वर्ष पूर्व मैंने गुरु दीक्षा नहीं थी और मैंने मेहनत से 1 वर्ष के भीतर ही गुरु मंत्र का अनुष्ठान पूरा कर लिया। इस दौरान बहुत सारे अनुभव हुए माता की कृपा से शरीर में एक अलग ही ऊर्जा महसूस होने लगी। अब मुझे यह जीवन नश्वर लगता है और इसका कोई प्रभाव इसकी माया का मुझ पर पड़ता दिखाई नहीं पड़ता है और यही मैं कहना चाहता हूं कि हर व्यक्ति को गुरु मंत्र दीक्षा अवश्य लेनी चाहिए। बिना किसी लालच के कि मुझे सिद्धियां प्राप्त करनी है बल्कि अपनी खुद की आत्मा को शुद्ध करने के लिए और मुक्ति प्राप्त करने के।

अब गुरुजी हमारे गांव में एक तांत्रिक आकर एक बाग में रहने लगा था और क्योंकि हमारे गांव में उस भाग में यह प्रचलित है कि कई सारी लड़कियों के साथ बुरा हुआ। कई सारे नवयुवक लड़कों के साथ भी पूरा हुआ है और कई लोगों। पुष्पा! ने फांसी लगाई है। कई लड़कियों को वहां पर मार दिया गया। इस तरह की घटनाएं उस जगह पर ज्यादा हुई हैं। इसीलिए वह प्रेत घूम ही बन चुका है। अब उस तांत्रिक को शायद किसी प्रेत को ही सिद्ध करना था। इसीलिए वह वहां जाकर रहने लगा। मेरी उससे बोलचाल हो गई। माता की कृपा से आप के आशीर्वाद से मेरे अंदर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस आ गया था। तब मैंने उससे कहा, तुम यहां रहते हो, क्या तुम्हें डर नहीं लगता तब वह कहता है। मुझे बिल्कुल भी भय नहीं लगता है। मैं काली माता का उपासक हूं

प्रेत्तामा का विडियो देखेने के लिए निचे का youtube विडियो जरूर देखे –